आईएईए में मतदान के बाद नया यूरेनियम संवर्धन संयंत्र स्थापित करेगा ईरान
आईएईए में मतदान के बाद नया यूरेनियम संवर्धन संयंत्र स्थापित करेगा ईरान
वियना, 12 जून (एपी) ईरान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के शासी मंडल में अपने खिलाफ वोट के बाद एक नया संवर्धन संयंत्र स्थापित करेगा।
ईरान ने कहा कि यह सुविधा ‘एक सुरक्षित स्थान पर’ होगी।
ईरान ने बताया कि ‘अन्य उपायों की भी योजना बनाई जा रही है और बाद में उनकी घोषणा की जाएगी।”
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



