अगर हमला हुआ तो अमेरिका और इजराइल को निशाना बनाएंगे: ईरान की चेतावनी

अगर हमला हुआ तो अमेरिका और इजराइल को निशाना बनाएंगे: ईरान की चेतावनी

अगर हमला हुआ तो अमेरिका और इजराइल को निशाना बनाएंगे: ईरान की चेतावनी
Modified Date: January 11, 2026 / 12:45 pm IST
Published Date: January 11, 2026 12:45 pm IST

दुबई, 11 जनवरी (एपी) ईरान की संसद के अध्यक्ष ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका इस्लामिक गणराज्य पर हमला करता है तो अमेरिकी सेना और इजराइल उसका ‘‘वैध निशाना’’ बनेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी प्रदर्शनों को लेकर हमले की धमकी दी है।

मोहम्मद बाकिर कालिबाफ की टिप्पणियों से पहली बार यह संकेत मिलता है कि उन्होंने ईरानी हमले के संभावित लक्ष्यों की सूची में इजराइल को भी शामिल किया है।

 ⁠

कट्टरपंथी कालिबाफ ने यह धमकी तब दी जब ईरान की संसद में सांसद ‘‘अमेरिका मुर्दाबाद’’ के नारे लगाते हुए आसन के समीप पहुंच गए।

एपी सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में