सीरिया की राजधानी के पास इजराइल के हमलों में ईरानी सलाहकार की मौत |

सीरिया की राजधानी के पास इजराइल के हमलों में ईरानी सलाहकार की मौत

सीरिया की राजधानी के पास इजराइल के हमलों में ईरानी सलाहकार की मौत

: , March 31, 2023 / 08:44 PM IST

बेरूत, 31 मार्च (एपी) सीरिया की राजधानी दमिश्क के उपनगरीय इलाकों में इजराइल ने शुक्रवार तड़के दूसरे दिन भी हवाई हमले किए, जिसमें एक ईरानी सलाहकार की मौत हो गई। सीरिया और ईरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

राजधानी के निवासियों और सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार, शुक्रवार तड़के दमिश्क में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई।

इससे पहले, बृहस्पतिवार तड़के भी इसी तरह के हमले हुए थे।

सना ने कहा कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने इजराइल की कुछ मिसाइलों को मार गिराया।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने शुक्रवार को बताया कि सीरिया में शुक्रवार की सुबह ईरानी सैन्य सलाहकार मिलाद हैदरी इज़राइल के हमले में मारे गए। खबर में हैदरी की रैंक बताए बिना उन्हें ‘इस्लाम का रक्षक’ बताया गया।

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)