दुबई, दो जुलाई (एपी) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने देश के महत्वपूर्ण परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद बुधवार को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ सहयोग निलंबित करने का कथित तौर पर आदेश दिया।
ईरान के सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति के इस फैसले की जानकारी दी है।
ईरान की संसद ने आईएईए के साथ सहयोग निलंबित करने के संबंध में एक कानून पारित किया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। साथ ही इसे संवैधानिक निगरानी निकाय की मंजूरी भी मिल गयी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस कदम का संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था आईएईए पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
विएना स्थित यह एजेंसी वर्षों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करती आ रही है। एजेंसी ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी गोला मनीषा
मनीषा