तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राजदूत से अप्रत्यक्ष वार्ता करेंगे ईरानी विदेश मंत्री
तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राजदूत से अप्रत्यक्ष वार्ता करेंगे ईरानी विदेश मंत्री
दुबई, आठ अप्रैल (एपी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मंगलवार को कहा कि वह और अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ओमान में अप्रत्यक्ष बातचीत करेंगे।
अराघची ने अल्जीरिया की यात्रा के दौरान ईरान के सरकारी टेलीविजन पर यह टिप्पणी की।
अमेरिका की ओर से तत्काल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई कि विटकॉफ अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस शनिवार को ओमान में हुई बातचीत को प्रत्यक्ष बातचीत बताया था।
एपी
वैभव सुरेश
सुरेश

Facebook



