ईरान की कई आयुधों वाली मिसाइल से नयी चुनौती पैदा हुई: इजराइली सेना

ईरान की कई आयुधों वाली मिसाइल से नयी चुनौती पैदा हुई: इजराइली सेना

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 07:36 PM IST

बीरशेबा, 19 जून (एपी) इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान ने अपने हमले में कई आयुधों वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिससे इजराइल की सुरक्षा के लिए नयी चुनौती पैदा हो गई है।

कई आयुधों वाली मिसाइल इजराइल की ‘आयरन डोम’ जैसी हवाई रक्षा प्रणालियों के लिए अधिक कठिन चुनौती पेश कर सकती हैं।

इसका तत्काल कोई स्वतंत्र विश्लेषण नहीं किया जा सका।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश