ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका के साथ वार्ता के प्रति समर्थन व्यक्त किया |

ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका के साथ वार्ता के प्रति समर्थन व्यक्त किया

ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका के साथ वार्ता के प्रति समर्थन व्यक्त किया

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 04:38 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 4:38 pm IST

दुबई, 15 अप्रैल (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के साथ पहले दौर की वार्ता ‘‘अच्छी’’ रही। उन्होंने बातचीत के बारे में अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में यह जानकारी दी।

सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की टिप्पणी अब तक की वार्ता के प्रति उनकी सहमति को दर्शाती है।

खामेनेई (85) ने कहा, ‘‘हम वार्ता के बारे में न तो पूरी तरह आशावादी हैं और न ही पूरी तरह निराशावादी हैं।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि वार्ता “पहले चरण में अच्छी रही” और ईरान अमेरिका के बारे में “निराशावादी” बना हुआ है।

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे ‘‘देश के मामलों को वार्ता से न जोड़ें’’, जिसका दूसरा दौर शनिवार को होने वाला है।

एपी नेत्रपाल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)