इराक़ में कनाडा की स्पेशल फ़ोर्स के एक स्नाइपर ने आतंकी संगठन ISIS के एक लड़ाके को 3.5 किलोमीटर दूर से मार गिराया. ISIS का लड़ाका ठीक 3540 मीटर दूर था और ख़बरों के मुताबिक, ट्रिगर दबाने के बाद उस तक गोली पहुंचने में दस सेकेंड लगे. इसे अब तक की सबसे लंबी दूरी से मार गिराने का रिकॉर्ड माना जा रहा है.निशानेबाज़ ने कनाडाई सेना की मैकमिलन टीएसी-50 राइफ़ल से यह कारनामा किया. वह एक ऑब्ज़र्वर के साथ काम कर रहा था जो लक्ष्य पहचानने में मदद करते हैं.
सेना के एक सूत्र ने अख़बार से कहा, ‘इस शॉट ने इराक़ी सुरक्षा बलों पर कथित इस्लामिक स्टेट के एक हमले को बाधित कर दिया.’ सूत्र ने कहा, ‘अगर वहां बम गिराया जाता तो इलाक़े में आम लोग भी मर सकते थे. इसलिए ऐसे मौकों पर सुरक्षा बल स्नाइपर का इस्तेमाल करते हैं और चूंकि वह काफ़ी दूर था तो बुरे लोगों को कोई अंदाज़ा नहीं था कि क्या होने वाला है.’