अफगानिस्तान में मिनी वैन में विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली

अफगानिस्तान में मिनी वैन में विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली

अफगानिस्तान में मिनी वैन में विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली
Modified Date: January 10, 2024 / 03:50 pm IST
Published Date: January 10, 2024 3:50 pm IST

इस्लामाबाद, 10 जनवरी (एपी) इस्लामिक स्टेट समूह ने मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी में एक मिनी वैन में विस्फोट की जिम्मेदारी ली, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए।

हमले के तुरंत बाद इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उसने काबुल में अफगानिस्तान की मुख्य जेल के कर्मचारियों के एक वाहन पर विस्फोटक के जरिये विस्फोट किया, जिसमें 10 लोग हताहत हुए।

वहीं, पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बम विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में तीन नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट शहर के पूर्वी हिस्से आलोकहेल इलाके में हुआ और पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

 ⁠

इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगियों ने अतीत में अक्सर शियाओं को निशाना बनाकर हमले किए हैं। सप्ताहांत में, इस्लामिक स्टेट समूह ने पश्चिमी काबुल में एक मिनी बस में विस्फोट की जिम्मेदारी ली। अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से आईएस आतंकियों ने काबुल और उत्तरी प्रांतों में हमले किए हैं।

एपी आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में