इज़राइल ने सीमा पर हिंसक प्रदर्शन के बाद गाज़ा पर बमबारी की

इज़राइल ने सीमा पर हिंसक प्रदर्शन के बाद गाज़ा पर बमबारी की

इज़राइल ने सीमा पर हिंसक प्रदर्शन के बाद गाज़ा पर बमबारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 22, 2021 1:31 pm IST

यरुशलम, 22 अगस्त (एपी) इज़राइल की सेना ने गाज़ा पट्टी के हमास शासकों के हथियार डिपो पर रविवार तड़के बमबारी की है। इससे पहले सीमा पर लगी बाड़ पर हुए हिंसक प्रदर्शन में दोनों तरफ के कुल 25 लोग जख्मी हुए थे।

गाज़ा के हमास शासकों ने इज़राइल और मिस्र की नाकेबंदी के खिलाफ ध्यान आकर्षित करने के लिए शनिवार को प्रदर्शन किया था, जिसमें सैड़कों लोगों ने हिस्सा लिया था और इसमें हिंसा भड़क गई थी।

हजारों लोग सीमा पर लगी बाड़ों के पास पहुंच गए और उन्होंने जलते टायरों के काले धुएं के पीछे से इज़राइली सैनिकों की ओर पत्थर और विस्फोटक फेंके।

 ⁠

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इज़राइली सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में एक 13 साल के लड़के समेत कम से कम 24 फलस्तीनी जख्मी हुए हैं। वहीं इज़राइल के एक सीमा पुलिस अधिकारी को गोली लगी है और वह गंभीर रूप से जख्मी है।

इज़राइल की सेना ने एक बयान में कहा कि हिंसक प्रदर्शनों की प्रतिक्रिया में लड़ाकू विमानों ने गाज़ा के हमास शासकों के हथियार रखने और बनाने के डिपो पर बमबारी की है और फलस्तीनी एन्क्लेव के पास क्षेत्र में सेना ने अतिरिक्त सैनिक तैनात कर दिए हैं।

हवाई हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मई में गाज़ा और इज़राइल के बीच चली 11 दिन की जंग में उसके क्षेत्र में 254 लोगों की मौत हुई थी जिनमें से 67 बच्चे और 39 महिलाएं थीं।

एपी

नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में