Israel-Hamas War Update : इजराइल-हमास के बीच वॉर जारी..! UN में जंग रोकने की हुई वोटिंग, 120 मत पाकर प्रस्ताव हुआ पास, भारत समेत इन देशों ने नहीं की वोटिंग..
Israel-Hamas War Update: इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 14 देशों ने वोटिंग की। जबकि भारत सहित 45 देशों ने वोट नहीं किया।
Israel-Hamas War Update
Israel-Hamas War Update : नई दिल्ली। इजराइल और हमास की जंग और खतरनाक होती जा रही है। इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है और गाजा में हमास के ठिकानों की कमर तोड़ी जा रही है। कल शनिवार को इजराइल ने थोड़ी देर के लिए जमीनी हमला भी किया। इस बीच यूनाइटेड नेशंस की जनरल एसेंबली में शनिवार सुबह 2 बजे (भारतीय समयानुसार) इजराइल-हमास जंग रोकने का प्रस्ताव पास हो गया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 14 देशों ने वोटिंग की। जबकि भारत सहित 45 देशों ने वोट नहीं किया।
Israel-Hamas War Update : इजराइल ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र की बैठक में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा, हम हमास को इस तरह के अत्याचार करने की इजाजत देकर चुपचाप नहीं बैठेंगे। इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, और इस अधिकार का एहसास यह सुनिश्चित करना है कि इस तरह के अत्याचार कभी नहीं दोहराए जाएं और यह तभी सुनिश्चित होगा जब हमास का पूरी तरह से खात्मा हो जाए।
इस्राइल को हमास पर कार्रवाई का पूरा अधिकार- अमेरिका
हमास और इस्राइल के हिंसक संघर्ष के बीच पश्चिम एशिया के हालात बेहद नाजुक हैं। इसी बीच इस्राइल का समर्थन कर रहे अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सात अक्तूबर की वारदात के बाद इस्राइल को हमास पर कार्रवाई का पूरा अधिकार है।

Facebook



