संघर्ष विराम शुरू होने के ढाई घंटे बाद ईरान ने मिसाइल हमले किए : इजराइल

संघर्ष विराम शुरू होने के ढाई घंटे बाद ईरान ने मिसाइल हमले किए : इजराइल

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 01:30 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 01:30 PM IST

बीरबेशा (इजराइल), 24 जून (एपी) इजराइल ने कहा है कि मंगलवार को संघर्ष विराम शुरू होने के ढाई घंटे बाद ईरान ने मिसाइल हमले किए।

हमलों के कारण पूरे उत्तर इजराइल में सायरन की आवाज सुनी गई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम प्रस्ताव को इजराइल और ईरान द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद ये हालिया हमले हुए हैं।

ट्रंप ने इजराइल और ईरान के बीच 12 दिन से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था जिसे दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया है।

ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करने के इरादे से इजराइल के हमले और उसके तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने जवाबी मिसाइल हमले किए थे।

एपी सुरभि नरेश

नरेश