इजराइल ने ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों पर हमला किया, ईरान ने ड्रोन दागे, जॉर्डन में बजे सायरन

इजराइल ने ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों पर हमला किया, ईरान ने ड्रोन दागे, जॉर्डन में बजे सायरन

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 01:18 PM IST

दुबई, 13 जून (एपी) इजराइल के ईरान पर हमलों और तेहरान की जवाबी कार्रवाई के बीच जॉर्डन की राजधानी में शुक्रवार को हवाई हमले के सायरन बजने लगे।

जॉर्डन के सरकारी मीडिया ने अपनी खबर में कहा कि देश की वायु सेना अपने हवाई क्षेत्र में आने वाले ड्रोन और मिसाइलों को रोक रही है।

सरकारी समाचार एजेंसी ने एक शीर्ष सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि सैन्य आकलन था कि ये मिसाइल और ड्रोन जॉर्डन के क्षेत्र में गिर सकते हैं जिसमें आबादी वाले क्षेत्र भी शामिल हैं। खबर में कहा गया कि इससे नागरिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा हो सकता था और इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया।

अधिकारी ने कहा कि जॉर्डन सशस्त्र बल ‘‘ देश की सीमाओं की रक्षा के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और किसी भी परिस्थिति में जॉर्डन के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं होने देंगे।’’

इजराइली सेना ने कहा कि वह इजराइली क्षेत्र के बाहर ड्रोन को रोक रही है।

स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम न बताने की शर्त पर इराक के दो सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि ईरान से इजराइल की ओर दागे गए 100 से अधिक ड्रोन को इराकी हवाई क्षेत्र को पार करते हुए ट्रैक किया गया था।

ईरान की सीमा से लगे इराक के दियाला प्रांत के निवासियों ने शुक्रवार सुबह ईरानी क्षेत्र में विमानों और हमलों की आवाज़ें सुनीं। कुछ लोगों ने बाद में कहा कि उन्होंने ईरान से दागे गए ड्रोन को इजराइल की ओर जाते देखा।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा