इजराइल ने गाजा में हवाई हमलों में इमारतों, सड़कों को बनाया निशाना

इजराइल ने गाजा में हवाई हमलों में इमारतों, सड़कों को बनाया निशाना

इजराइल ने गाजा में हवाई हमलों में इमारतों, सड़कों को बनाया निशाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: May 16, 2021 2:54 am IST

गाजा सिटी, 16 मई (एपी) इजराइल के युद्धक विमानों ने रविवार तड़के गाजा सिटी के अहम हिस्से में कई इमारतों और सड़कों को निशाना बनाया।

निवासियों और पत्रकारों द्वारा जारी तस्वीरों के अनुसार, हवाई हमलों से गड्ढा बन गया जिससे शिफा अस्पताल की ओर जाने वाली एक मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई। शिफा गाजा पट्टी में सबसे बड़ा अस्पताल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ताजा हवाई हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। उसने बताया कि बचावकर्ता अब भी मलबा हटा रहे हैं तथा अभी तक पांच और घायलों को निकाला गया है।

 ⁠

दो घंटों तक भारी बमबारी करने के बाद भी इजराइली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में