उत्तरी गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में 39 लोगों की मौत: अधिकारी

उत्तरी गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में 39 लोगों की मौत: अधिकारी

उत्तरी गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में 39 लोगों की मौत: अधिकारी
Modified Date: June 23, 2024 / 01:08 am IST
Published Date: June 23, 2024 1:08 am IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 22 जून (एपी) उत्तरी में गाजा में शनिवार को इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम से 39 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीन और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल के निदेशक फदेल नाईम ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अस्पताल में तीन दर्जन से अधिक शव पहुंचे हैं।

गाजा में मौजूद आपातकालीन समूह ‘फलस्तीनी सिविल डिफेंस’ ने कहा कि उसने गाजा शहर के पूर्वी इलाके में इजराइली हमले से प्रभावित एक इमारत से लगभग इतनी ही संख्या में शव निकाले हैं।

 ⁠

एपी

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में