Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने शरणार्थी कैंप पर किया हमला, 14 लोगों ने गंवाई जान, महिलाएं और बच्चे भी है शामिल
Israel-Hamas War: वेस्ट बैंक में शरणार्थी शिविर पर इजरायली सेना के ऑपरेशन में 14 लोग मारे गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीनी
Israel-Hamas War
नई दिल्ली : Israel-Hamas War: पिछले सात महीनों से पश्चिम एशिया में जारी युद्ध में अब तक 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ है और अब भी जारी है। वहीं एक बार फिर इजरायल ने फिलिस्तीन पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वेस्ट बैंक में शरणार्थी शिविर पर इजरायली सेना के ऑपरेशन में 14 लोग मारे गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, वेस्ट बैंक में नूर अल-शम्स शरणार्थी शिविर में इजरायली रक्षा बलों (IDF) के ऑपरेशन के दौरान कई लोगों की मौत हो गई।
बच्चों और महिलाओं की मौत
इसके अलावा गाजा के सबसे दक्षिणी शहर में एक घर पर शनिवार को इजरायली हवाई हमले में नौ लोग मारे गए। मृतकों में छह बच्चे शामिल हैं। गाजा की नागरिक सुरक्षा के अनुसार, शुक्रवार देर रात हमले ने राफा शहर के पश्चिमी तेल सुल्तान इलाके में भी एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया। अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक, 6 बच्चों, 2 महिलाओं व 1 पुरुष के शवों को राफा के अबू यूसुफ अल-नज्जर अस्पताल ले जाया गया।
14 killed in Israel’s operation on refugee camp in West Bank, says Palestinian health ministry
Read @ANI Story | https://t.co/8iEbow5lmC#Israel #Palestine #refugeecamp #WestBank #IsraelHamasWar pic.twitter.com/izBoo8K5CZ
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2024

Facebook



