इजराइली सेना ने पूर्वी यरुशलम में फलस्तीनी प्रशिक्षण केंद्र पर आंसू गैस के गोले दागे
इजराइली सेना ने पूर्वी यरुशलम में फलस्तीनी प्रशिक्षण केंद्र पर आंसू गैस के गोले दागे
यरुशलम, 20 जनवरी (एपी) इजराइली सेना ने मंगलवार को पूर्वी यरुशलम में एक फलस्तीनी प्रशिक्षण केंद्र पर आंसू गैस के गोले दागे।
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के मुख्य परिसर के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया था।
यूएनआरडब्ल्यूए के वेस्ट बैंक निदेशक रोलैंड फ्रेडरिक ने बताया कि इजराइली सेना यरुशलम के बाहरी इलाके कलांदिया में युवा फलस्तीनियों के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र में पहुंच गई, जहां 300 से अधिक युवा शरणार्थियों को प्रौद्योगिकी और वेल्डिंग में रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) पर आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का आरोप लगाते हुए लंबे समय से उसके खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और इजराइली क्षेत्र में उसके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है। यूएनआरडब्ल्यूए ने इजराइल के आरोपों का खंडन किया है।
एपी आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


