इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास को ‘नष्ट’ करने का संकल्प व्यक्त किया

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास को 'नष्ट' करने का संकल्प व्यक्त किया

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास को ‘नष्ट’ करने का संकल्प व्यक्त किया
Modified Date: October 14, 2023 / 12:33 am IST
Published Date: October 14, 2023 12:33 am IST

यरुशलम, 13 अक्टूबर (एपी) गाजा पट्टी पर इजराइली सेना के संभावित जमीनी हमले की तैयारियों के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का संकल्प व्यक्त किया है।

नेतन्याहू ने शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय टेलीविजन पर संबोधन के दौरान यह चेतावनी दी।

इजराइल पिछले शनिवार को हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए सीमा पार हमले के बाद से गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। हमास के हमले में 1,300 से अधिक लोग मारे गए थे। इजराइल ने शुक्रवार तड़के गाजा की आधी आबादी को अपने घर खाली करने का आदेश दिया था।

 ⁠

नेतन्याहू ने कहा,”यह सिर्फ शुरुआत है। हम इस युद्ध को पहले से भी अधिक मजबूती से खत्म करेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा,”हम हमास को खत्म कर देंगे।” उन्होंने कहा कि इजराइल को इस अभियान के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है।

एपी अभिषेक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में