वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों ने दो संदिग्ध फलस्तीनी हमलावरों को मार गिराया
वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों ने दो संदिग्ध फलस्तीनी हमलावरों को मार गिराया
यरुशलम, दो दिसंबर (एपी) इजराइली सेना ने मंगलवार को इजराइल के कब्जे वाले ‘वेस्ट बैंक’ में दो संदिग्ध फलस्तीनी हमलावरों को मार गिराया। ये दोनों हमलावर तीन इजराइलियों को घायल करने के मामले में वांछित थे।
यह उस क्षेत्र में हिंसा की नवीनतम घटना थी, जहां हाल के सप्ताहों में संघर्ष बढ़ गया है।
इजराइली सेना ने बताया कि रामल्लाह के उत्तर में अतेरेत बस्ती के पास सैनिकों पर चाकू से वार करने वाले एक संदिग्ध को सैनिकों ने गोली मार दी। इसने दो सैनिकों को चाकू मारकर घायल कर दिया था।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रामल्लाह के उत्तर में 18-वर्षीय एक फलस्तीनी के मारे जाने की सूचना दी, हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वही घटना थी या इतर।
सेना ने बताया कि जिस दूसरे फलस्तीनी को गोली मारी गई, उसने पहले कार से टक्कर मारकर एक महिला सैनिक को घायल किया था।
सेना ने कहा कि हेब्रोन शहर के पास जब सैनिक उसे गिरफ्तार कर रहे थे तब उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे ढेर कर दिया गया। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संदिग्ध की पहचान हेब्रोन के ही 17-वर्षीय एक युवक के रूप में की है।
हमास ने सोमवार देर रात एक बयान में हेब्रोन के पास टक्कर मारकर किए गए हमले का जश्न मनाया और इसे इजराइल की कार्रवाई का ‘वैध जवाब’ बताया। हालांकि, हमास ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हमास के सात अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद से इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं।
इजराइल का कहना है कि यह (अभियान) आतंकवादियों को खत्म करने के लिए है, जबकि फलस्तीनी कहते हैं कि कई निर्दोष नागरिक इसमें मारे गए हैं।
एपी सुमित सुरेश
सुरेश

Facebook



