ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने सेना को ‘माकूल जवाब’ देने का निर्देश दिया
ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने सेना को ‘माकूल जवाब’ देने का निर्देश दिया
बीरशेबा (इजराइल), 24 जून (एपी) इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान ने इजराइल और ईरान के बीच संघर्षविराम के प्रभावी होने के बाद मिसाइल हमले करके इसका ‘‘पूरी तरह से उल्लंघन’’ किया है।
काट्ज ने कहा कि उन्होंने इजराइल की सेना को ईरान के अर्द्धसैनिक बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर निशाना बनाकर हमले शुरू करने का निर्देश दिया है।
इजराइल ने कहा कि संघर्ष विराम प्रभावी होने के तीन घंटे से भी कम समय बाद ईरान ने उसके हवाई क्षेत्र में मिसाइल दागे।
इजराइल और ईरान के बीच 12 दिन से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम प्रस्ताव को दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया है।
एपी सुरभि नरेश
नरेश

Facebook



