तेल अवीव (इजराइल), 22 मई (एपी) इजराइल के धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन ग्विर ने बुधवार को यरुशलम के अल अक्सा मस्जिद परिसर का दौरा किया और ऐलान किया कि यह विवादित स्थल ‘‘केवल इजराइल का है’’।
बेन ग्विर ने कहा कि उनकी यह यात्रा तीन यूरोपीय देशों द्वारा फलस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में एकतरफा मान्यता देने के कदम की प्रतिक्रिया में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम फलस्तीन के बारे में किसी को भी इस तरह का बयान जारी करने की अनुमति नहीं देंगे।’’
पहाड़ी की चोटी पर स्थित यह मजिस्द यहूदियों और मुसलमानों के लिए पवित्र स्थल है और परस्पर-विरोधी दावों के कारण अतीत में कई बार हिंसा हो चुकी है।
इजराइल यहूदियों को परिसर में जाने की अनुमति तो देता है लेकिन यहां प्रार्थना करने की अनुमति नहीं देता। बेन ग्विर की इस यात्रा को दुनिया भर में उकसावे के तौर पर देखे जाने की संभावना है।
एपी खारी सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)