Israel-Gaza War: गाजा पर इजरायल का बड़ा हवाई हमला, हमले में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

Israel-Gaza War: गाजा पर इजरायल का बड़ा हवाई हमला, हमले में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

Israel-Gaza War: गाजा पर इजरायल का बड़ा हवाई हमला, हमले में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

Gwalior Crime News। Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: January 2, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: January 2, 2025 8:12 am IST

गाजा।Israel-Gaza War: गाजा पट्टी पर इजराइली हमले में तीन बच्चे और हमास संचालित पुलिस बल के दो उच्चाधिकारियों समेत 18 लोग मारे गए। फलस्तीनी और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजराइल द्वारा मानवीय क्षेत्र घोषित किए गए मुवासी नाम के इलाके में लगाए गए एक तंबू पर गुरुवार तड़के हमला किया गया। इस इलाके में लगाए गए तंबुओं में हजारों विस्थापित लोग ठंड और बरसात से बचने के लिये रह रहे हैं।

Read More: CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर पढ़ें ये खबर..वरना पड़ सकता है पछताना 

दूसरा हमला मध्य गाज़ा पट्टी पर किया गया जहां कम से कम आठ फलस्तीनियों की मौत हो गई। अल अक्सा शोहदा अस्पताल के मुताबिक, मृतकों में स्थानीय समिति के सदस्य शामिल हैं जो सहायता काफिलों की मदद करते थे। अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटिड प्रेस’ (एपी) के एक संवाददाता ने अस्पताल में हताहतों की संख्या की पुष्टि की। हमलों पर इजराइली सेना से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। इजराइली सेना की तरफ से इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।

 ⁠

Read More: Mandi fee zero in Chhattisgarh: 160 देशों को बासमती चावल एक्सपोर्ट करता है छत्तीसगढ़.. भारत के कुल निर्यात का 15 फ़ीसदी सिर्फ इसी प्रदेश से, अब लिया गया बड़ा फैसला..

Israel-Gaza War: बता दें कि, यह युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के चरमपंथियों ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हमला कर दिया जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी तथा उसने करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया था। करीब 100 लोगों को हमास ने अब भी बंधक बनाया हुआ है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के हवाई और जमीनी हमले में 45 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। अधिकारियों ने हालांकि यह नहीं बताया कि मरने वालों में कितने आम नागरिक थे और कितने लड़ाके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में