यरुशलम, 18 मई (एपी) इजराइली सेना ने रविवार को गाजा पट्टी में ‘‘व्यापक’’ स्तर पर नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया।
इजराइल द्वारा 20 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले फलस्तीनी क्षेत्र में हमले की शुरुआत करने के एक दिन बाद यह बयान आया है। यह हमास पर अपनी शर्तों पर नये युद्धविराम समझौते पर सहमति के लिए दबाव बनाने का इजराइल का नवीनतम प्रयास है।
इजराइली सेना ने बयान में कहा है कि सेना ने पिछले सप्ताह दर्जनों लड़ाकों को मार गिराया और 670 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया। गाजा में स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि इन नये हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं।
एपी खारी सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)