नेतन्याहू के सत्ता से हटने के बाद इजराइल की नई सरकार ने कार्यभार संभाला

नेतन्याहू के सत्ता से हटने के बाद इजराइल की नई सरकार ने कार्यभार संभाला

नेतन्याहू के सत्ता से हटने के बाद इजराइल की नई सरकार ने कार्यभार संभाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: June 14, 2021 10:43 am IST

यरूशलम, 14 जून (एपी) इजराइल में 12 वर्षों के बाद सोमवार को नई सरकार ने कार्यभार संभाला। रविवार को नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने संसद में बहुमत प्राप्त किया और लंबे समय से पद पर आसीन बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई हुई।

दोनों को आज दिन में कार्यभार सौंपने के संबंध में बैठक करनी थी लेकिन औपचारिक कार्यक्रम के बगैर नई सरकार ने कामकाज शुरू कर दिया। सरकार बदलने पर परंपरागत रूप से औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

इजराइल की संसद नेसेट में रविवार को बेनेट नीत गठबंधन सरकार को मामूली अंतर से बहुमत हासिल हुआ जिसके बाद नेतन्याहू का ऐतिहासिक 12 वर्षों का कार्यकाल समाप्त हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री अब विपक्ष के नेता के तौर पर काम करेंगे।

 ⁠

लिकुड पार्टी के सांसद डेविड बिटान ने ‘कान पब्लिक रेडियो’ से कहा कि नेतन्याहू ने बेनेट के साथ कार्यभार सौंपने का कार्यक्रम नहीं रखा क्योंकि उन्हें लगता है कि बेनेट – लापिद सरकार ने उनके साथ ‘‘धोखा’’ किया है और ‘‘इस मामले को थोड़ा भी वैधानिक रूप वह नहीं देना चाहते हैं।’’

गठबंधन सरकार में बेनेट पहले दो वर्ष के कार्यकाल तक प्रधानमंत्री रहेंगे और फिर विदेश मंत्री याइर लापिद प्रधानमंत्री बनेंगे। गठबंधन का सूत्रधार लापिद को ही बताया जाता है।

नई सरकार ने रविवार की देर रात शपथ ली, सोमवार को सुबह से उसने काम शुरू कर दिया और मंत्रियों ने अपने मंत्रालयों में नए निदेशकों की नियुक्तियां शुरू कर दीं। निवर्तमान राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने बेनेट, लापिद और कैबिनेट के अन्य सदस्यों की यरूशलम स्थत अपने आवास पर नई सरकार के आधिकारिक फोटो सत्र के लिए अगवानी की। बेनेट और लापिद ने संवाददाताओं से बात करने से इंकार कर दिया।

नेतन्याहू के सहयोगी तोपाज लुक ने ‘आर्मी रेडियो’ से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘इस खतरनाक और भयावह सरकार’’ से विपक्ष के नेता के तौर पर लड़ेंगे ।

विश्व के नेताओं ने बेनेट को इजराइल का 13वां प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां ट्वीट कर बेनेट और लापिद को बधाई दी वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने लापिद से फोन पर बात की।

कभी नेतन्याहू के सहयोगी रहे बेनेट ने रविवार को नेसेट में 59 के बजाए 60 वोटों से जीत हासिल की।

एपी नीरज मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में