अबूधाबी पहुंचे जयशंकर, यूएई के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला से मुलाकात की

अबूधाबी पहुंचे जयशंकर, यूएई के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला से मुलाकात की

अबूधाबी पहुंचे जयशंकर, यूएई के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: April 18, 2021 7:04 pm IST

अबूधाबी, 18 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को यहां पहुंकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग और पारस्परिक तथा क्षेत्रीय हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ”विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई। हमारे बीच बातचीत को लेकर आशान्वित हूं।”

 ⁠

गौरतलब है कि जयशंकर की यात्रा के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी यूएई के दौरे पर हैं।

इस बीच, मीडिया में खबरें आई हैं कि यूएई दोनों पड़ोसी देशों के बीच संवाद फिर से कायम कराने के लिए पर्दे के पीछे वार्ताएं करा रहा है।

जयशंकर इससे पहले कोविड-19 महामारी के बीच 25 और 26 नवंबर को दो दिन की यात्रा पर यूएई पहुंचे थे। उस दौरान भी उन्होंने अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने शनिवार को ट्वीट किया था, ”विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्ष के निमंत्रण पर 18 अप्रैल 2021 को अबूधाबी जाएंगे। वह आर्थिक सहयोग और सामुदायिक कल्याण के मुद्दे पर बातचीत करेंगे।”

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में