खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर

खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर

खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर
Modified Date: December 31, 2025 / 01:28 pm IST
Published Date: December 31, 2025 1:28 pm IST

ढाका, 31 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बुधवार को ढाका पहुंचे। दशकों तक बांग्लादेश की राजनीति पर प्रभाव रखने वाली जिया का मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। जिया के जनाजे की नमाज बुधवार अपराह्न दो बजे होगी।

ढाका स्थित भारतीय मिशन के प्रवक्ता ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘बांग्लादेश संवाद संस्था’ को बताया कि जयशंकर का हवाई अड्डे पर बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने स्वागत किया।

एजेंसी ने बताया कि विदेश मंत्री को लेकर एक विशेष विमान पूर्वाह्न 11:30 बजे ढाका पहुंचा।

 ⁠

अंतिम संस्कार कार्यक्रम मानिक मियां एवेन्यू में होगा जिसमें विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, नेताओं और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

अंतिम संस्कार के बाद खालिदा को राजकीय सम्मान के साथ अपराह्न लगभग 3:30 बजे उनके पति, दिवंगत राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और लंबे समय तक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी/बीएनपी) की अध्यक्ष रहीं जिया का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया था कि जयशंकर अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में