जयशंकर ने बेल्जियम के विदेश मंत्री के साथ व्यापक चर्चा की

जयशंकर ने बेल्जियम के विदेश मंत्री के साथ व्यापक चर्चा की

जयशंकर ने बेल्जियम के विदेश मंत्री के साथ व्यापक चर्चा की
Modified Date: June 9, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: June 9, 2025 9:05 pm IST

ब्रसेल्स, नौ जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बेल्जियम के विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट के साथ व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा सहित द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने पर व्यापक चर्चा की।

जयशंकर ने आतंकवाद से लड़ने में बेल्जियम के समर्थन और एकजुटता का स्वागत किया।

विदेश मंत्री पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाये जाने के महीने भर बाद यूरोप की यात्रा पर हैं।

 ⁠

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बेल्जियम की अपनी यात्रा की शुरुआत में प्रीवोट से मिलकर उन्हें प्रसन्नता है, जो उप प्रधानमंत्री भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद से निपटने में बेल्जियम के समर्थन और एकजुटता का स्वागत किया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी की मजबूत गति की सराहना की।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, फार्मास्यूटिकल्स और स्वच्छ ऊर्जा सहित हमारे सहयोग को प्रगाढ़ करने पर भी व्यापक चर्चा हुई।’’

यूरोप की अपनी सप्ताह भर की यात्रा के दौरान, जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति से अवगत कराने के लिए यूरोपीय संघ और फ्रांस के नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।

ब्रसेल्स में अपने प्रवास के दौरान, जयशंकर यूरोपीय संघ के उपाध्यक्ष काजा कलास के साथ रणनीतिक वार्ता करेंगे।

फ्रांस में, जयशंकर अपने समकक्ष जीन नोएल बरोट के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में