जयशंकर ने यूरोपीय संसद की अध्यक्ष से मुलाकात की, संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की

जयशंकर ने यूरोपीय संसद की अध्यक्ष से मुलाकात की, संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 05:19 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 5:19 pm IST

ब्रसेल्स, 11 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यहां यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला से मुलाकात की और यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति पर जोर देने और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए यूरोप की यात्रा पर गए जयशंकर ने यूरोपीय संसद के नेताओं से भी मुलाकात की और भारत-यूरोपीय संघ के मजबूत संबंधों के लिए उनके समर्थन का स्वागत किया।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। भारत-यूरोपीय संघ संसदीय संबंधों को और मजबूत बनाने, लोकतंत्र एवं बहुलवाद के हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।’’

मेटसोला ने कहा कि उन्हें यूरोपीय संसद में जयशंकर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही है, हम प्रतिबद्धताओं को कार्रवाई में बदलने तथा यूरोप और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।’’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लगभग एक महीने बाद यूरोप की यात्रा पर गए जयशंकर ने कहा कि उन्हें मंगलवार को यूरोपीय संसद के सदस्यों – एंजेलिका नीब्लर, उर्मस पैएट, पिलर डेल कैस्टिलो, व्लादिमीर प्रेबिलिक और विंकलर ग्युला के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत-यूरोपीय संघ के बीच मजबूत संबंधों के लिए उनके समर्थन का स्वागत किया। आतंकवाद के खिलाफ भारत के खुद की रक्षा करने के अधिकार के बारे में उनकी समझ की भी सराहना की।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)