जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में मंगलवार को श्रीलंका पहुंचेंगे
जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में मंगलवार को श्रीलंका पहुंचेंगे
कोलंबो, 22 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में मंगलवार को श्रीलंका पहुंचेंगे और वहां के नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
उच्चायोग ने कहा कि उनकी यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति को रेखांकित करती है और यह ‘सागर बंधु’ अभियान के संदर्भ में हो रही है, जिसे पिछले महीने चक्रवात ‘दित्वा’ से हुई तबाही से निपटने के लिए शुरू किया गया था।
चक्रवात से हुई तबाही के बाद श्रीलंका द्वारा की गई अंतरराष्ट्रीय सहायता अपील पर प्रतिक्रिया देने वाला पहला देश भारत था।
भारत के ‘सागर बंधु’ अभियान ने व्यापक स्तर पर राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान की।
‘सागर बंधु’ अभियान के 28 नवंबर को शुरू होने के बाद से, भारत ने श्रीलंका को 1,134 टन से अधिक मानवीय सहायता प्रदान की है, जिसमें सूखा राशन, तंबू, तिरपाल, स्वच्छता किट, कपड़े, जल शोधन प्रणाली और 14.5 टन दवाएं और शल्य चिकित्सा उपकरण शामिल हैं।
भारतीय नौसेना के जहाजों आईएनएस विक्रांत, आईएनएस उदयगिरि, आईएनएस सुकन्या, एलसीयू-54, एलसीयू-57, एलसीयू-51, आईएनएस घड़ियाल और भारतीय तटरक्षक पोत शौर्य ने कोलंबो और त्रिंकोमाली में बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाई।
भाषा प्रशांत नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



