जेमी ली कर्टिस को वेनिस फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा

जेमी ली कर्टिस को वेनिस फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा

जेमी ली कर्टिस को वेनिस फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 30, 2021 12:42 pm IST

वेनिस, 30 जून (भाषा) हॉलीवुड की दिग्गज स्टार जैमी ली कर्टिस को वेनिस फिल्म महोत्सव,2021 में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार गोल्डन लायन से सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि यह निर्णय ‘बाइएनिएल डी वेनेजिया’ के बोर्ड ने लिया है, जिसने महोत्सव के निदेशक अल्बर्टो बारबेरा के प्रस्ताव को स्वीकार किया। कर्टिस को उनकी फिल्म ‘हैलोविन किल्स’ की स्क्रीनिंग से पहले आठ सितंबर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

अभिनेत्री (62) ने कहा कि वह इस पुरस्कार के लिए चुनी जाने से ‘बेहद खुश’ हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए असंभव सा प्रतीत होता है कि उन्हें ‘लाइफटाइम एचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

 ⁠

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज


लेखक के बारे में