जापान : प्रधानमंत्री कार्यालय में क्यारियों में फुकुशिमा की हल्की रेडियोधर्मी मिट्टी डालने की योजना
जापान : प्रधानमंत्री कार्यालय में क्यारियों में फुकुशिमा की हल्की रेडियोधर्मी मिट्टी डालने की योजना
तोक्यो, 28 मई (एपी) जापान ने मंगलवार को कहा कि वह सुनामी से तबाह हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के पास से ली गई हल्की रेडियोधर्मी मिट्टी का उपयोग प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के कार्यालय के बाहर फूलों की क्यारियों में करने की योजना बना रहा है, ताकि यह साबित जा सके कि इसका पुनः उपयोग सुरक्षित है।
वर्ष 2011 की परमाणु आपदा के बाद विसंक्रमण कार्य के तहत फुकुशिमा प्रांत से मिट्टी को हटाया गया था और तब से यह अंतरिम भंडारण में रखी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि अब इसमें से कुछ मिट्टी पुनः उपयोग के लिए सुरक्षित स्तर पर पहुँच गई है।
तोक्यो में इशिबा के कार्यालय में मिट्टी का उपयोग करने का उद्देश्य जनता को यह दिखाना है कि यह सुरक्षित है।
सरकार ने कहा कि वह सरकारी परिसरों में फूलों की क्यारियों और अन्य उद्देश्यों के लिए मिट्टी का पुनः उपयोग करने की योजना बना रही है।
यह योजना मार्च में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों पर आधारित है और इसे अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का समर्थन प्राप्त है।
फुकुशिमा आपदा के परिणामस्वरूप संयंत्र से बड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी पदार्थ निकला था जिससे आसपास का क्षेत्र प्रदूषित हो गया था।
एपी नेत्रपाल मनीषा
मनीषा

Facebook



