जापान की प्रधानमंत्री ताकाइची ने मध्यावधि चुनाव कराने का संकेत दिया
जापान की प्रधानमंत्री ताकाइची ने मध्यावधि चुनाव कराने का संकेत दिया
तोक्यो, 23 जनवरी (एपी) जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने शुक्रवार को संसद के निचले सदन को भंग कर दिया जिससे आठ फरवरी को मध्यावधि चुनाव कराए जाने का रास्ता साफ हो गया।
यह कदम मात्र तीन महीने प्रधानमंत्री का पद संभालने वाली ताकाइची की लोकप्रियता का लाभ उठाने की कोशिश है ताकि सत्तारूढ़ दल हाल के वर्षों में हुए भारी नुकसान के बाद फिर से अपनी स्थिति मजबूत कर सके। हालांकि उनके इस कदम से उस बजट पर मतदान टल जाएगा जिसका मकसद जूझती अर्थव्यवस्था को गति देना और महंगाई से निपटना है।
ताकाइची को अक्टूबर में जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना गया था।
एपी
सिम्मी वैभव
वैभव


Facebook


