JD Vance House Attacked: इस देश के उपराष्ट्रपति के घर पर हमला, कई खिड़कियों के शीशे टूटे, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
JD Vance house attacked: इस देश के उपराष्ट्रपति के घर पर हमला, कई खिड़कियों के शीशे टूटे, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
JD Vance News | Photo credit: X.com/@JDVance
- जेडी वेंस के घर पर हमला
- संदिग्ध हिरासत में
- परिवार सुरक्षित
वॉशिंगटन: JD Vance House Attacked अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो वाले घर पर हमला हो गया। इस हमले में उनके घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले ली है। हालांकि राहत की बात ये है कि हमले के वक्त उपराष्ट्रपति वेंस का परिवार घर पर मौजूद नहीं था।
JD Vance News मामले की जांच कर रही पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सिनसिनाटी के ईस्ट वॉलनट हिल्स इलाके में स्थित जेडी वेंस के आवास पर हुई, जो विलियम हॉवर्ड टैफ्ट ड्राइव पर है। बताया जा रहा है कि जेडी वेंस के घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों मामले की जांच में जुट गई है और एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई व्यक्ति वेंस या उनके परिवार को निशाना बना रहा था। व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस भी इस घटना पर जानकारी देगा। फिलहाल घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि की है कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Facebook


