JD Vance House Attacked: इस देश के उपराष्ट्रपति के घर पर हमला, कई खिड़कियों के शीशे टूटे, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

JD Vance house attacked: इस देश के उपराष्ट्रपति के घर पर हमला, कई खिड़कियों के शीशे टूटे, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

JD Vance House Attacked: इस देश के उपराष्ट्रपति के घर पर हमला, कई खिड़कियों के शीशे टूटे, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

JD Vance News | Photo credit: X.com/@JDVance

Modified Date: January 5, 2026 / 06:16 pm IST
Published Date: January 5, 2026 6:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जेडी वेंस के घर पर हमला
  • संदिग्ध हिरासत में
  • परिवार सुरक्षित

वॉशिंगटन: JD Vance House Attacked अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो वाले घर पर हमला हो गया। इस हमले में उनके घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले ली है। हालांकि राहत की बात ये है कि हमले के वक्त उपराष्ट्रपति वेंस का परिवार घर पर मौजूद नहीं था।

JD Vance News मामले की जांच कर रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सिनसिनाटी के ईस्ट वॉलनट हिल्स इलाके में स्थित जेडी वेंस के आवास पर हुई, जो विलियम हॉवर्ड टैफ्ट ड्राइव पर है। बताया जा रहा है कि जेडी वेंस के घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों मामले की जांच में जुट गई है और एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई व्यक्ति वेंस या उनके परिवार को निशाना बना रहा था। व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस भी इस घटना पर जानकारी देगा। फिलहाल घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि की है कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।