जॉर्डन के शाह ने अपने नीति सलाहकार को देश का नया प्रधानमंत्री चुना

जॉर्डन के शाह ने अपने नीति सलाहकार को देश का नया प्रधानमंत्री चुना

जॉर्डन के शाह ने अपने नीति सलाहकार को देश का नया प्रधानमंत्री चुना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 8, 2020 3:59 am IST

अम्मान, आठ अक्टूबर (एपी) जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने अपने मुख्य नीति सलाहकार को बुधवार को देश का नया प्रधानमंत्री चुना और उन्हें नई सरकार बनाने का अधिकार दिया।

पूर्ववर्ती सरकार की कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर बहुत आलोचना हुई थी।

रॉयल कोर्ट की ओर से दिए गए वक्तव्य में शाह ने कहा कि उन्होंने बिशर अल खासानेह को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और उन्हें जॉर्डन के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप एक सरकार गठित करने का निर्देश दिया है।

 ⁠

देश में दस नवंबर को संसदीय चुनाव होने हैं।

अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री उमर अल राजाज का इस्तीफा शनिवार को स्वीकार कर लिया था।

शाह ने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से एक हफ्ते पहले ही संसद भंग कर दी थी।

एपी

मानसी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में