इमरान खान, कुरैशी की जमानत अर्जियों पर सुनवाई कर रहे न्यायाधीश छुट्टी पर
इमरान खान, कुरैशी की जमानत अर्जियों पर सुनवाई कर रहे न्यायाधीश छुट्टी पर
इस्लामाबाद, चार सितंबर (भाषा) सरकारी गोपनीय तथ्यों के कथित खुलासे के एक मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे एक विशेष न्यायाधीश आठ सितंबर तक छुट्टी पर चले गए हैं। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी।
विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुअल हसनत जुल्करनैन ने शनिवार को मामले में खान और कुरैशी की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी थी, क्योंकि विशेष अदालत की वैधता की इस्लामाबाद उच्च न्यायालय पड़ताल कर रहा है।
जियो न्यूज ने बताया कि जब खान (70) के वकीलों की टीम सोमवार को अदालत परिसर पहुंची, तो उन्हें पता चला कि न्यायाधीश जुल्करनैन अपनी पत्नी के बीमार होने की वजह से एक सप्ताह के लिए छुट्टी पर हैं।
खान के वकील नईम हैदर पांजोथा ने बताया कि इसके बाद वकीलों की टीम न्यायाधीश राजा जवाद अब्बास के कक्ष में पहुंची और उनसे जमानत अर्जी पर सुनवाई का अनुरोध किया। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि वह ड्यूटी जज नहीं हैं, इसलिए ऐसा नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय कहे, तभी मैं इस पर सुनवाई कर सकता हूं।’’
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप

Facebook



