श्रीलंका के न्यायाधीशों ने भारत में क्षमता निर्माण कार्यक्रम में हिस्सा लिया

श्रीलंका के न्यायाधीशों ने भारत में क्षमता निर्माण कार्यक्रम में हिस्सा लिया

श्रीलंका के न्यायाधीशों ने भारत में क्षमता निर्माण कार्यक्रम में हिस्सा लिया
Modified Date: December 30, 2025 / 04:01 pm IST
Published Date: December 30, 2025 4:01 pm IST

कोलंबो, 30 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के उच्च न्यायालय के 20 न्यायाधीशों ने ज्ञान साझा करने और क्षमता निर्माण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया। यहां स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह कार्यक्रम 15 से 19 दिसंबर तक भोपाल स्थित भारतीय राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में न्यायिक कामकाज के प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित नौ सत्र आयोजित किए गए थे।

 ⁠

इनमें न्यायिक निर्णय लेने और अपीलीय समीक्षा, अदालतों में प्रौद्योगिकी का उपयोग और डिजिटल बदलाव, साइबर अपराध और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को संभालना, न्यायिक नेतृत्व, अखंडता, नैतिकता और जवाबदेही के साथ-साथ न्यायिक तनाव और स्वास्थ्य जैसे विषय शामिल थे।

यह कार्यक्रम क्षमता विकास के क्षेत्र में भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक ढांचे का हिस्सा था।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में