खलीलजाद ने पाक सेना प्रमुख से मुलाकात कर अफगान शांति प्रक्रिया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की

खलीलजाद ने पाक सेना प्रमुख से मुलाकात कर अफगान शांति प्रक्रिया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की

खलीलजाद ने पाक सेना प्रमुख से मुलाकात कर अफगान शांति प्रक्रिया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 14, 2020 7:31 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 सितंबर (भाषा) अफगानिस्तान में सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद ने सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की और अफगान शांति प्रक्रिया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने एक बयान में कहा, ” बैठक के दौरान आपसी हित, क्षेत्रीय सुरक्षा और जारी अफगान सुलह प्रक्रिया के मामलों पर चर्चा की गई।”

 ⁠

जनरल बाजवा ने कहा, ” राष्ट्रीय शक्ति के सभी तत्व उस सोच को वास्तविकता बनाने के लिए एकजुट हैं, जो इस क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित है।”

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में