खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी
Modified Date: December 12, 2025 / 08:33 am IST
Published Date: December 12, 2025 8:33 am IST

पेशावर (पाकिस्तान), 12 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को अडियाला जेल प्रशासन ने बृहस्पतिवार को दसवीं बार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) संस्थापक इमरान खान से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

अडियाला जेल पहुंचने पर पुलिस ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुलाकात की इजाजत नहीं दी जा सकती।

मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को अदालत के आदेशों के बावजूद अपनी ही पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया जा रहा।

 ⁠

उन्होंने पीटीआई और इमरान खान की बहनों को दिए जा रहे संदेश पर सवाल उठाया, जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थीं लेकिन पानी की बौछारों का इस्तेमाल कर उन्हें प्रदर्शन स्थल से हटा दिया गया। उन्होंने पूछा कि क्या इससे यह संकेत दिया जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वा को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं माना जाता।

अफरीदी ने चेतावनी दी कि जब पीटीआई केंद्र में सत्ता में लौटेगी, तब संघीय और पंजाब सरकार के नेतृत्व को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से ‘‘इमरान को राजनीति से बाहर करने’’ की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन सभी नाकाम रही हैं। सरकार और ‘‘वास्तविक सत्ता’’ रखने वालों को महमूद खान अचकजई और अल्लामा राजा नासिर अब्बास से बातचीत करनी चाहिए क्योंकि इमरान खान ने उन्हें वार्ता में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

वहीं, बुधवार सुबह अधिकारियों ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल कर पीटीआई संस्थापक की बहनों सहित प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया, जो पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात न करने देने पर अडियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे थे।

भाषा गोला सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में