किर्गिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री को नामित करने के लिए फिर से किया मतदान

किर्गिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री को नामित करने के लिए फिर से किया मतदान

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मास्को,14अक्टूबर (एपी) किर्गिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री को नामित करने के लिए बुधवार को फिर से मतदान किया। इससे पहले देश के राष्ट्रपति ने वैधता पर प्रश्न उठने पर पहले के निर्णय को वीटो किया था।

इस माह की शुरुआत में देश के संसदीय चुनाव के विरोध में हुए प्रदर्शनों के चलते देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है।

संसद ने प्रधानमंत्री पद के लिए नेता सादिर झापारोव को नामित किया था, जिसे कुछ सांसद ने चुनौती दी थी। उनका कहना था कि निर्णय लेने के लिए सांसदों की संख्या पर्याप्त नहीं है।

राष्ट्रपति सोरोनबाई जीनबेकोव ने झापारोव की नियुक्ति की पुष्टि करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और संसद से दोबारा मतदान के लिए कहा था।

जीनबकोव ने मंगलवार को झापारोव के साथ बैठक में कहा, ‘‘देश में स्थिरता को बनाए रखने के लिए हमारे सभी फैसलों वैध होने चाहिए और ऐसे होने चाहिए जिन पर प्रश्न न उठ सकें।’’

एपी शोभना माधव

माधव