प्रधानमंत्री के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों लोग, इस देश में हो रहा अब-तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन, जानें क्या है वजह

protest against Prime Minister Netanyahu : इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ करीब एक लाख लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों लोग, इस देश में हो रहा अब-तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन, जानें क्या है वजह

protest against Prime Minister Netanyahu

Modified Date: January 22, 2023 / 05:58 pm IST
Published Date: January 22, 2023 5:58 pm IST

नई दिल्ली : protest against Prime Minister Netanyahu : इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ करीब एक लाख लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये लोग नेतन्याहू की सरकार के न्यायिक प्रणाली में बदलाव की योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि न्यायिक प्रणाली में बदलाव की योजना से देश के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों को खतरे में डाल दिया है ,आरोप है कि सरकार के इस फैसले से कोर्ट की शक्तियां कम होंगी।

यह भी पढ़ें : चमत्कार दिखाना जादूगरों का काम, सिद्धियों से इनकार नहीं, सीएम भूपेश का बड़ा बयान 

सड़क पर उतरे एक लाख से ज्यादा लोग

protest against Prime Minister Netanyahu :  इजराइली मीडिया के मुताबिक खिलाफ शनिवार रात एक लाख से अधिक लोग तेल अवीव में सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसे इजराइल के इतिहास का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया गया है। इसके अलावा यरुशलम, हाइफा, बेर्शेबा, हर्ज़लिया समेत देश भर के कई शहरों में हजारों लोगों ने सड़कों पर रैली भी निकाली। बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते भी तेल अवीव में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब यहां पर 80 हजार से अधिक लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे। प्रदर्शनों के चलते मध्य तेल अवीव में कई सड़कों को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया। जिन्हें हटाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : कॉलेज में एडमिशन लेने और डिग्री लेने पर सरकार देगी हजारों रुपए, प्रदेश के सीएम ने किया बड़ा ऐलान 

जाहिर है कि कुछ गलत हो रहा है : डेविड ग्रॉसमैन

protest against Prime Minister Netanyahu :  इजरायली लेखक डेविड ग्रॉसमैन ने भीड़ को संबोधित किया और कहा, “इजरायल की स्थापना इसलिए की गई ताकि दुनिया में एक जगह हो जहां यहूदी लोग घर जैसा महसूस करें। लेकिन अगर इतने सारे इजराइली अपने ही देश में अजनबी महसूस करते हैं तो जाहिर है कि कुछ गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब अन्धकार की घड़ी है। अब खड़े होने और चिल्लाने का समय है कि इस जमीन में हमारी आत्मा बसती है। आज हो भी होता है, वह निर्धारित करेगा कि हम कौन हैं और हमारे बच्चे क्या बनेंगे। क्योंकि अगर इज़राइल अब बदलता है तो जिस उम्मीद से इसे बनाया गया था, भगवान न करे फिर यह निश्चित रूप से खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Watch Video: इमरान हाशमी ने महफिल में खींच दी एक्ट्रेस की स्कर्ट, पूरी पब्लिक के सामने होना पड़ा शर्मिंदा!

हम राज्य और उसके भविष्य की परवाह करते हैं: पूर्व रक्षा मंत्री

protest against Prime Minister Netanyahu :  रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व रक्षा मंत्री और विरोध कर रहे प्रमुख नेतामोशे या’लोन ने प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को “अपराधियों की तानाशाही” बताया। उन्होंने कहा कि एक राज्य जिसमें प्रधानमंत्री सभी जजों की नियुक्ति करेगा, उसके लिए एक नाम है, तानाशाह। जिस तरह से हमने सीरिया और मिस्र को तबाह करने से रोका, हम नेतन्याहू को भी इजराइल ऐसा करने से रोकेंगे। हमें ऐसा करना ही होगा क्योंकि हम राज्य और उसके भविष्य की परवाह करते हैं। लोकतंत्र हमेशा तानाशाही को हराएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.