पनामा सिटी, 29 जनवरी (एपी) लातिन अमेरिकी देशों के नेताओं ने बढ़ते राजनीतिक ध्रुवीकरण और वेनेजुएला में अमेरिका के हालिया हस्तक्षेप के बीच क्षेत्रीय एकता का आह्वान किया।
ये नेता बुधवार को ‘डेवलपमेंट बैंक ऑफ लैटिन अमेरिकन और कैरेबियन’ (सीएएफ) द्वारा पनामा सिटी में आयोजित एक आर्थिक मंच में शामिल होने के लिए एकत्र हुए थे।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने सीधे तौर पर अमेरिका का नाम तो नहीं लिया, लेकिन देश की हालिया कार्रवाइयों और उनसे पैदा हुए राजनीतिक विभाजन की ओर इशारा किया।
उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से ‘कम्यूनिस्टी ऑफ लैटिन अमेरिकन और कैरेबियन स्टेट्स’ (सीईएलएसी) में गतिरोध पैदा हो गया है। सीईएलएसी क्षेत्र की सभी सरकारों को एक साथ लाने वाला एकमात्र संगठन है।
लूला ने कहा, ‘‘यह संगठन हमारे क्षेत्र को प्रभावित करने वाले अवैध सैन्य हस्तक्षेपों के खिलाफ एक भी बयान जारी नहीं कर पाया है।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय एकजुटता के मामले में सबसे बुरे दौर में से एक का सामना कर रहे हैं।’’
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अधिक स्पष्ट रुख अपनाते हुए काराकास पर ‘बमबारी’ की आलोचना की और कहा कि वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर या तो उनके अपने देश में या फिर किसी क्षेत्रीय न्यायिक संस्था में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में इक्वाडोर, बोलीविया और ग्वाटेमाला के नेता भी मौजूद थे, जबकि चिली के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जोस एंतोनियो कास्त भी इसमें शामिल हुए।
एपी खारी सुरभि
सुरभि