(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 28 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी द्वारा अपने शीर्ष नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आंखों की बीमारी को लेकर चिंता जताए जाने के बाद सरकारी चिकित्सकों की एक टीम ने बुधवार को अडियाला जेल में उनकी जांच की।
सरकार ने हालांकि, अब तक उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया, ‘‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) के चिकित्सकों की एक टीम ने अडियाला जेल में इमरान खान की मेडिकल जांच की।’’
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की रिपोर्ट आने के बाद खान की बीमारी या संक्रमण की प्रकृति सार्वजनिक की जाएगी।
खान (73) अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और वर्तमान में अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में रावलपिंडी की अडियाला जेल में सजा काट रहे हैं।
खान की पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री की दाहिनी आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूजन (सीआरवीओ) की बीमारी का पता चला है, यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें रेटिना की नस में रुकावट आ जाती है और अगर इसका तुरंत और सही तरीके से इलाज न किया जाए तो दृष्टि को ‘‘स्थायी नुकसान पहुंचने का काफी जोखिम’’ होता है।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष