Colombia plane crash live viral video || Image- LinkedIn FILE
नई दिल्ली: कल महाराष्ट्र के बारामती में एक दुखद हवाई दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अजित पवार एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपने पीएसओ के साथ मुंबई एयरपोर्ट से विमान में सवार होकर निकले थे लेकिन बारामती एयरपोर्ट से महज 200 मीटर दूर उनका यह विमान क्रैश हो गया। (Colombia plane crash live viral video) इस हादसे में अजित पवार समेत दो पायलट और सह पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट की भी मौत हो गई थी।
बहरहाल इस बीच एक और प्लेन हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, कोलंबिया में वेनेजुएला सीमा के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में एक सांसद सहित 15 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है।
कोलंबिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि बुधवार को वेनेजुएला के साथ कोलंबिया की सीमा के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सरकारी एयरलाइन सतेना द्वारा संचालित यह विमान सीमावर्ती शहर कुकुटा से रवाना हुआ था लेकिन बुधवार के दोपहर ओकाना में उतरने से कुछ ही समय पहले नियंत्रण टावरों से इसका संपर्क टूट गया। (Colombia plane crash live viral video) विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, “कोई भी जीवित नहीं बचा है।” विमान में 13 यात्री और दो चालक दल के सदस्य सवार थे। कुकुटा क्षेत्र पहाड़ी है और यहाँ का मौसम में लगातार बदलाव होते रहता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने विमान की तलाश और शवों को निकालने के लिए वायुसेना को तैनात किया है। आशंका है कि विमान में एक सांसद और एक विधायक पद के उम्मीदवार सवार थे। इस हादसे पर स्थानीय सांसद विल्मर कैरिलो ने कहा, “हमें हवाई दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी से चिंता हुई है, जिसमें मेरे सहयोगी डायोजेन्स क्विंटरो, कार्लोस साल्सेडो और उनकी टीमें यात्रा कर रही थीं।” बता दें कि, क्विनटेरो कोलंबिया की संसद के सदस्य हैं और साल्सेडो आगामी चुनावों में उम्मीदवार हैं।
🚨🇨🇴 A Satena Airlines Beechcraft 1900D crashed today in Catatumbo, Colombia. All 15 onboard — 13 passengers, 2 crew died, including Congressman Diogenes Quintero and candidate Carlos Salcedo. President Petro offered condolences and vowed an investigation. ✈️💔@AirNavRadar pic.twitter.com/Ei4XP90LYg
— Runway Report | Aviation News (@Runway_Report12) January 28, 2026
बुधवार को बारामती एयरपोर्ट के करीब एक दुखद विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के डिप्टी CM और एनसीपी नेता अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनका अंतिम संस्कार बारामती के प्रतिष्ठा ग्राउंड में किया जाएगा। (Colombia plane crash live viral video) अजित पवार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज बारामती आएंगे। उनके अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता भी पवार की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते है।
#WATCH | Baramati, Maharashtra | Preparations for the funeral of NCP Chief and Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar are underway at the Vidya Pratishthan ground in Baramati.
NCP Chief and Maharashtra Dy CM Ajit Pawar passed away yesterday when the aircraft he was… pic.twitter.com/OsrjThdwX7
— ANI (@ANI) January 29, 2026
इससे पहले कल डॉ शाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को पुणे जिले के बारामती स्थित एक शिक्षण संस्थान में लाया गया। इस दौरान, शोक संतप्त राकांपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय निवासी काफी संख्या में वहां एकत्र थे। उन्होंने दिवंगत नेता के सम्मान में नारे लगाए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को जब उनके गृह क्षेत्र बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान के परिसर में लाया गया तो ‘अजित दादा अमर रहे’ और ‘अजित दादा लौट आओ’ जैसे नारे गूंज रहे थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण संस्थान परिसर में रखा गया।
गौरतलब है कि, बुधवार सुबह पुणे जिले में बारामती हवाई अड्डे के पास हुई विमान दुर्घटना में पवार (66) और विमान में सवार चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।
पवार के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे एक वाहन पर बारामती के मेडिकल कॉलेज से विद्या प्रतिष्ठान लाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोग भावुक हो गए और रोने लगे। (Colombia plane crash live viral video) राकांपा अध्यक्ष का अंतिम संस्कार आज 11 बजे, पवार परिवार द्वारा स्थापित विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
राकांपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विद्या प्रतिष्ठान मैदान में होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य भर से बड़ी संख्या में लोग और पार्टी कार्यकर्ता बारामती पहुंचे हैं। एक स्थानीय शिक्षक मनोज वाघ ने कहा, ‘‘बारामती में हर विकास कार्य में अजित दादा का योगदान है।’’
विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष के निधन पर बुधवार को गहरा शोक और दुख व्यक्त किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अजित पवार और चार अन्य लोगों को ले जा रहे विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना एक हादसा था और इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार की असामयिक मृत्यु को अविश्वसनीय बताया और कहा कि उन्होंने एक अच्छा मित्र खो दिया है। फडणवीस ने कहा कि ‘‘आज’’ (28 जनवरी को) सरकारी अवकाश रहेगा और पवार के सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अजित पवार की मृत्यु से एक ऐसा खालीपन आ गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। (Colombia plane crash live viral video) उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ बेहद करीब से काम करने के बाद यह विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे।’’ पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने पवार को एक जननेता बताया जो राज्य को बहुत अच्छी तरह से जानते थे और महाराष्ट्र के मुद्दों की गहरी समझ रखते थे। उन्होंने कहा कि इस तरह का नेतृत्व उभरने में कई साल लग जाते हैं।
फडणवीस ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस त्रासदी के बारे में जानकारी दे दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अजित पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले और उनके बेटे पार्थ पवार से भी बात की है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य पवार परिवार और उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ खड़ा है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के निधन को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिस विमान दुर्घटना में पवार की जान गई, उसकी जांच की जाएगी। शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में पवार के योगदान की सराहना की, जिन्होंने विभिन्न मंत्रिमंडलों में उनके सहयोगी के रूप में कार्य किया और 2022 से 2024 तक शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री भी रहे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत पीड़ादायक घटना है… महाराष्ट्र के लिए बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। विमान दुर्घटना की जांच की जाएगी।’’ शिंदे ने कहा, ‘‘यह क्षति केवल पवार परिवार की नहीं बल्कि पूरे राज्य की है। ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने बड़े भाई को खो दिया हो।’’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। (Colombia plane crash live viral video) गडकरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि इस हादसे में पवार की मृत्यु की खबर स्तब्ध करने वाली, दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार के साथ उनका बेहद घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध रहा है।
उन्होंने कहा, “उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। कई वर्षों तक राज्य विधानमंडल में साथ काम करते हुए मेरी अजित दादा के साथ बहुत घनिष्ठ मित्रता रही। उनकी प्रशासनिक कुशलता, विकास की स्पष्ट दृष्टि और लोगों से सीधे जुड़ने की क्षमता ने महाराष्ट्र की राजनीति में उनका ऐसा स्थान सुनिश्चित किया जिसे कभी कोई और नहीं ले पाएगा।” गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध इस जननेता की असमय मृत्यु केवल राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि अजित पवार जैसे व्यक्ति का निधन महाराष्ट्र और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल अप्रत्याशित था।’ शोक संवेदना व्यक्त करते समय कई नेता भावुक हो गए। राकांपा ने पवार के निधन को पार्टी और राज्य के लिए ‘काला दिन’ बताया।
राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे ने कहा, ‘‘अजित पवार का निधन हमारे परिवार के मुखिया को खोने जैसा है।’’ राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार के निधन से पार्टी ने अपना ‘‘मुख्य स्तंभ’’ खो दिया है।
पटेल ने कहा कि अजित पवार और उन्होंने कई वर्षों तक साथ काम किया तथा उनके बीच राजनीति से परे एक गहरा रिश्ता था। पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा, ‘‘जब भी हम मिलते थे, अजित दादा हमेशा मेरा हालचाल पूछते थे और मुझे अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह देते थे। हमारा रिश्ता परिवार जैसा था। उनका निधन मेरे लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’
राकांपा के वरिष्ठ नेता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने अजित पवार को एक जीवंत, सदा मुस्कुराने वाला और उदार हृदय वाला व्यक्ति बताया, जिनका निधन राज्य के लिए एक बड़ा झटका है।
राकांपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि अजित पवार उनके सबसे मजबूत सहयोगी थे और पवार ने कभी उन्हें अपने पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र को पवार जैसी गतिशीलता, कार्य नैतिकता और जन-केंद्रित दृष्टिकोण वाला दूसरा नेता कभी नहीं मिलेगा।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने ‘एक्स’ पर कहा, “मेरे मित्र एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। (Colombia plane crash live viral video) महाराष्ट्र की राजनीति ने एक काबिल नेता खो दिया है।”
शिवसेना(उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया और कहा कि राकांपा प्रमुख ने भले ही राजनीति में अलग रास्ता चुन लिया था, लेकिन उन्होंने आपसी रिश्तों को कभी खराब नहीं होने दिया। उद्धव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पवार की मौत से उन्होंने एक दृढ़ नेता और उत्कृष्ट पूर्व कैबिनेट सहयोगी खो दिया है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि अजित पवार की मृत्यु से राज्य ने एक ऐसे कुशल प्रशासक को खो दिया है, जो अपनी निर्णय लेने की क्षमता के लिए जाने जाते थे।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पवार के निधन पर शोक जताया। (Colombia plane crash live viral video) सपकाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र की प्रगति और प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी मृत्यु राज्य के लिए बड़ी क्षति है।
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने अजित पवार के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में दिग्गज नेता के योगदान को सम्मानपूर्वक याद किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:-