अपराधियों को छोड़ पुलिस ने 7 कुत्तों को लॉक-अप में किया कैद, जानें क्या है पूरा मामला
Leaving criminals, police imprisoned 7 dogs in lock-up, know what is the whole matter : 20 साल की युवती पर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया
Stray dogs brutally beaten up
police imprisoned 7 dogs in lock-up: दिल्ली : अक्सर अपराधियों को जेल में बंद किया जाता है ये तो हम सभी जानते है। लेकिन क्या अपने कुत्तों को जेल में बंद होते हुए देखा है। आप सोच रहे होंगे ये क्या मज़ाक है। आपको बता दें कि ये कोई मज़ाक नहीं है बल्कि बिलकुल सच है। अपराध की दुनिया में यह एक अनोखा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं। बता दें कि इन कुत्तो के उपर के महिला की जान लेने का आरोप है।
यह भी पढ़े : इस फोन के कैमरे के आगे DSLR की फोटो फेल, अपने धाकड़ फीचर के साथ जल्द लांच होने जा रहा ये स्मार्टफोन
कुत्तो के हमला से 20 वर्षीय महिला की हुई मौत
police imprisoned 7 dogs in lock-up: मिली जानकारी के अनुसार 7 कुत्तों ने एक महिला के उपर हमला किया था। जिसकी वजह से 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस मामले के सामने आने के बाद यह खबर सुर्खियों में छा गया। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके वरदाद पर पहुंचकर 7 कुत्तों को लॉक-अप में कैद कर लिया है। इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है.पुलिस का कहना है कि कुत्तों के हमले में एक महिला की मौत के बाद ये कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़े : बड़ी संख्या में हुए राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची
7 कुत्तों को हिरासत में ले लिया गया
police imprisoned 7 dogs in lock-up: मामला इंग्लैंड के सुरे शहर का बताया जा रहा है। पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी मिली थी कि एक 20 साल की युवती पर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुत्तों ने उस युवती को काट-काट कर मौत के घाट उतार दिया था। कुत्तों के हमले में जिस युवती की मौत हुई है उसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं एक अन्य महिला भी इस हमले में घायल हो गई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला की हालत अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। जिसके बाद हथियारों के साथ आए नेशनल एयर पुलिस सर्विस ने इस मामले में मदद की। उसके बाद 7 कुत्तों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल ये कुत्ते पुलिस की कस्टडी में ही हैं।
यह भी पढ़े : निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस तय, MD, MS और MBBS पाठ्यक्रम के लिए देनी होगी इतनी फीस
पुलिस ने महिला के मौत पर संवेदना प्रकट की
police imprisoned 7 dogs in lock-up: चीफ इंस्पेक्टर आलन स्पोर्सटन ने कहा, ‘जिस महिला की इस दोपहर दुखद मौत हुई, हम उसके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं.’ उन्होंने कहा कि यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए खतरे के बारे में बताती है। हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी कुत्तों को पकड़ लिया गया है और वे पुलिस हिरासत में हैं । उन्होंने कहा कि घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा जारी है. साथ ही लोगों को किसी तरह की अटकलें नहीं लगाने की सलाह दी जाती है ।

Facebook



