लियोनार्डो डिकैप्रियो ने सिनेमाघरों के भविष्य पर जताई चिंता

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने सिनेमाघरों के भविष्य पर जताई चिंता

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने सिनेमाघरों के भविष्य पर जताई चिंता
Modified Date: January 4, 2026 / 06:51 pm IST
Published Date: January 4, 2026 6:51 pm IST

लॉस एंजिल्स, चार जनवरी (भाषा) हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि ‘स्ट्रीमिंग’ मंचों के बढ़ते चलन के बीच, क्या दर्शकों में अब भी सिनेमाघरों के लिए पहले जैसा “उत्साह” बना हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं आने वाले समय में जैज बार और अन्य सांस्कृतिक तौर पर सिमट रही विधाओं की तरह सिनेमाघरों का दायरा सीमित तो नहीं रह जाएगा।

इंटरनेट के जरिए बिना डाउनलोड किए सीधे वीडियो देखने या ऑडियो सुनने की प्रक्रिया को ‘स्ट्रीमिंग’ कहते हैं।

‘द टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में डिकैप्रियो ने कहा, “सिनेमा उद्योग एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और यह बदलाव बेहद तेजी से हो रहा है। पहले वृत्तचित्रों का सिनेमाघरों से गायब होना शुरू हुआ और अब ड्रामा (गंभीर विषयों वाली) फिल्मों को भी सिनेमाघरों में बहुत ही सीमित समय मिलता है, लोग उन्हें ‘ओवर द टॉप’ (स्ट्रीमर्स) पर आने का इंतजार करते हैं।’

 ⁠

‘ओवर द टॉप'(ओटीटी) वे डिजिटल मंच होते हैं, जहां फिल्में, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री आदि मोबाइल, टीवी या कंप्यूटर पर ऑनलाइन देखी जा सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता। क्या लोगों में सिनेमा के प्रति अब भी वैसा उत्साह बचा है? या फिर सिनेमाघर भी अब ‘जैज बार’ की तरह सिमटकर रह जाएंगे।’

डिकैप्रियो की हालिया फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ है जो सितंबर 2025 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन पॉल थॉमस एंडरसन द्वारा किया गया है जिसमें डिकैप्रियो के साथ शॉन पेन, टेयाना टेलर और बेनिसियो डेल टोरो ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

भाषा प्रचेता प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में