वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ‘लुफ्थांसा एयरलाइन’ के पायलट हड़ताल पर, सैकड़ों उड़ानें रद्द

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ‘लुफ्थांसा एयरलाइन’ के पायलट हड़ताल पर, सैकड़ों उड़ानें रद्द

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ‘लुफ्थांसा एयरलाइन’ के पायलट हड़ताल पर, सैकड़ों उड़ानें रद्द
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 2, 2022 4:15 pm IST

फ्रैंकफर्ट, दो सितंबर (एपी) वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए ‘लुफ्थांसा एयरलाइन’ के पायलट शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल पर चले गए, जिसके चलते एयरलाइन को सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

जर्मनी की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ने कहा कि पायलट की हड़ताल के चलते करीब 800 उड़ानें रद्द हो गईं, जिससे 1,00,000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए।

लुफ्थांसा ने कहा कि इसने वरिष्ठ पायलट के लिए पांच फीसदी (करीब 900 डॉलर) जबकि करियर की शुरुआत करने वाले पेशेवरों को 18 फीसदी की वेतन वृद्धि की पेशकश की थी।

 ⁠

पायलट संघ ‘वेरिनिगंग कॉकपिट’ ने इस साल 5.5 फीसदी की वृद्धि और 2023 में मुद्रास्फीति की वृद्धि के अनुसार वेतन में अधिक इजाफा करने की मांग की है।

इसके अलावा, पायलट नए वेतनमान और अवकाश ढांचे की मांग कर रहे हैं, जिसके बारे में एयरलाइन का कहना है कि इस कदम से दो वर्षों में उसकी कर्मचारियों पर आने वाली लागत में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

एपी

शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में