इस देश के पीएम हाउस की लग्जरी कारें हो रहीं हैं नीलाम, ये है वजह

इस देश के पीएम हाउस की लग्जरी कारें हो रहीं हैं नीलाम, ये है वजह

इस देश के पीएम हाउस की लग्जरी कारें हो रहीं हैं नीलाम, ये है वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 1, 2018 2:52 pm IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में पाकिस्तान को एकमात्र क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब वहां के पीएम हाउस की कई लग्जरी कारें नीलाम होने वाली है।

लग्जरी कारों की नीलामी 17 सितंबर को होनी है। इसमें मर्सडीज, लैंड क्रूजर, SUV सहित अन्य महंगी कारों की नीलामी होगी। नीलामी में पीएम हाउस की बुलेटप्रूफ कारें भी शामिल होंगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार फिजूलखर्ची रोकने के मकसद से यह नीलामी करने जा रही है। आम चुनाव से पहले जनता को किए वादे के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार के खर्च को कम करने के अपने वायदे पर कायम हैं। माना जा रहा है कि पीएम हाउस की लग्जरी कारों की नीलामी इसी कड़ी में लिया गया उनका महत्वपूर्ण फैसला है।

 ⁠

बता दें कि आम चुनाव से पहले इमरान खान ने घोषणा की थी कि चुनाव जीतने के बाद वह विशाल प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहेंगे, जहां 524 स्टाफकर्मी और 80 वाहनों का बेड़ा है। 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से ही अपने सैन्य सचिव के तीन कमरों के घर में अपने दो नौकरों के साथ रह रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इन आलीशान वाहनों के बेड़े में आठ बीएमडब्ल्यू शामिल हैं। इसमें से तीन 2014 मॉडल की हैं, तीन 5,000 सीसी की एसयूवी और दो 2016 मॉडल वाली 3,000 सीसी की एसयूवी हैं। इस सूची में 2016 मॉडल की चार मर्सिडीज बेंज कारें भी हैं। इनमें से दो 4,000 सीसी की बुलेट-प्रूफ कारें हैं। इसके अलावा टोयोटा की 16 कारें हैं। इनमें से एक 2004 की लेक्सस कार, एक 2006 की लेक्सस एसयूवी और दो 2004 की लैंड क्रूजर हैं। आठ कार 2003 से 2013 तक के मॉडल की हैं। 2015 मॉडल की चार बुलेट-प्रूफ लैंड क्रूजर वाहन भी नीलामी में रखे जाएंगे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में