मैडोना अपनी बायोपिक का करेंगी निर्देशन

मैडोना अपनी बायोपिक का करेंगी निर्देशन

मैडोना अपनी बायोपिक का करेंगी निर्देशन
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: September 16, 2020 12:04 pm IST

लॉस एंजिलिस, 16 सितंबर (भाषा) पोप गायिका मैडोना अपनी जिंदगी और करियर पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन करेंगी।

इस फिल्म का प्रचार मैडोना के सोशल मीडिया पेजों पर जोर-शोर से किया जा रहा है। इस फिल्म का सह लेखन ऑस्कर विजेता डियाब्लो कोडी ने किया है।

उन्होंने 12 सितंबर को लिखा, ‘ क्या आप मेरी जिंदगी की कहानी के लिए तैयार हैं……. मैं हूं? ‘

 ⁠

बासठ वर्षीय पॉप स्टार ने आखिरी बार 2011 में आई ‘डब्ल्यू. ई’ फिल्म का निर्देशन किया था।

मैडोना को अपनी पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक माना जाता है और उनका करियर पांच दशक लंबा है। उनकी जिंदगी की कहानी न्यूयॉर्क शहर की झुग्गियों से शुरू होती है, और दुनिया भर में बुलंदी के शिखर पर पहुंचती है।

‘वैराइटी’ ने खबर दी है कि मैडोना का अपनी जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक का निर्देशन करने का फैसला अनूठा है, क्योंकि जब किसी प्रसिद्ध शख्स पर कोई फिल्म बनाई जाती है तो वह पर्दे के पीछे से मदद करता है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में