हवाई में 5.1 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

हवाई में 5.1 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

हवाई में 5.1 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
Modified Date: December 5, 2023 / 01:47 pm IST
Published Date: December 5, 2023 1:47 pm IST

हिलो (हवाई), पांच दिसंबर (भाषा) हवाई के ‘बिग आयलैंड’ पर सोमवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई ज्वालामुखी वेधशाला के एक बयान के अनुसार, भूकंप शाम पांच बजकर 54 मिनट पर आया था, जिसका केंद्र समुद्र तल से एक मील की गहराई पर किलाउआ ज्वालामुखी के पास स्थित था।

बयान में कहा गया है कि शुरुआती भूकंप और 3.0 तीव्रता के झटके ज्वालामुखी गतिविध से संबंधित नहीं थे।

 ⁠

वेधशाला ने कहा, “भूकंप के बाद कुछ झटके जारी रहने की संभावना है। कुछ बड़े झटके स्थानीय स्तर पर महसूस किए जा सकते हैं। हम इन भूकंपों के परिणामस्वरूप किलाउआ में ज्वालामुखी गतिविधि में कोई परिवर्तन नहीं देख रहे हैं।”

अधिकारियों ने कहा कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि द्वीप के अधिकतर हिस्से में सैकड़ों लोगों ने झटके की सूचना दी।

एपी साजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में