Chemical Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत, 19 घायल
Chemical Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत, 19 घायल
Chemical Factory Blast | Photo Credit: IBC24
- शांदोंग प्रांत के केमिकल प्लांट में जोरदार विस्फोट से 5 मौतें और 6 लोग लापता।
- प्लांट में बनने वाला क्लोरपाइरीफोस कीटनाशक दुनिया भर में निर्यात होता है।
- मौके पर 232 अग्निशमन कर्मी तैनात, सरकार ने संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया।
बीजिंग: Chemical Factory Blast चीन में एक रासायनिक संयंत्र में मंगलवार को हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लापता हैं। विस्फोट के कारण आग का विशाल गोला उत्पन्न हुआ और धुएं का गुबार सैकड़ों फुट ऊपर तक देखा गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय आपात प्रबंधन ब्यूरो के हवाले से अपनी खबर में बताया कि घटना में 19 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
Chemical Factory Blast खबर में कहा गया है कि यह विस्फोट सरकार के स्वामित्व वाली शांदोंग यूदाओ केमिकल में हुआ, जो शांदोंग प्रांत में है। यह कीटनाशक ‘क्लोरपाइरीफोस’ के विश्व के सबसे बड़े उत्पादकों में शामिल है। विस्फोट दोपहर के समय हुआ। इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हांगकांग से प्रकाशित होने वाली ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, गाओमी शहर में 2019 में स्थापित यह संयंत्र प्रति वर्ष लगभग 11,000 टन कीटनाशक का उत्पादन करता है। इस संयंत्र में 300 से अधिक लोग काम करते हैं।
विस्फोट की सूचना मिलने पर आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए तुरंत अग्निशमन कर्मियों और चिकित्सकों सहित विशेष कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा। घटना स्थल पर कुल 232 स्थानीय अग्निशमन कर्मियों को भेजा गया। प्रांतीय और स्थानीय अधिकारियों ने बचाव प्रयासों के समन्वय के लिए एक संयुक्त बचाव कमान केंद्र की स्थापना की है, जिसमें लापता लोगों की तलाश, घायलों का इलाज, परिवारों को सांत्वना देने और पर्यावरण की निगरानी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Facebook



